Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    हरियाणा में गौ माता से बलात्कार की कोशिश । आरोपी सीसीटीवी में कैद । मच गया बवाल ।


    पानीपत के मतलोड़ा  से एक शर्मसार खबर सामने आ रही है जहां एक युवक को गौ माता के साथ दुराचार करते हुए सीसीटीवी कैमरे के द्वारा देखा गया है । 


    जानकारी के मुताबिक मतलोड़ा मंडी में युवक ने इस घटना को अंजाम दिया और वहीं पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई । सीसीटीवी कैमरे की वीडियो जब वायरल होने लगी तो यह वीडियो गौ रक्षा दल के सदस्यों के पास भी पहुंची ।

    गोरक्षा दल के सदस्यों ने वीडियो के आधार पर अपने स्तर पर आरोपी को खोजने की कोशिश की लेकिन जब आरोपी नहीं मिला तो दल के सदस्यों ने आरोपी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवा दी । 

    शिकायत दर्ज करवाने के बाद जब गौ रक्षा दल के सदस्य वापस आ रहे थे तो उनको रास्ते में एक घायल बैल मिल गया और वो उसका इलाज करने लगे ।  घायल बैल का इलाज करते समय उसको वीडियो में दिख रहे युवक जैसा एक युवक मिला । 

    जब टीम के सदस्यों ने उससे पूछतास की तो पहले तो वो मुकर गया लेकिन जब सख्ती से पूछा गया तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिए । उसके बाद अपराधी को पकड़ कर पुलिस में दिया गया । 

    पुलिस वाले के सामने युवक माफी मांगने लगा और दुबारा ऐसी गलती ना करने के लिए कहने लगा । पुलिस ने गोरक्षा दल के सदस्यों की सलाह पर दोनों पक्षों का आपस में समझौता करवा दिया । 

    लेकिन सवाल यह उठता है की ऐसे दरिंदे जो बेजुबान को भी नहीं छोड़ दे उनका क्या किया जाना चाहिए । आए दिन नई-नई वारदात सामने आती है जहां छोटी-छोटी बच्चियों के साथ गलत काम की घटनाएं सामने आती है वहीं अब यह हवशी लोग बेजुबान जानवरों के साथ भी हैवानियत करने से बाज नहीं आते ।

    हमारा आप लोगों से जो हमारी यह खबर पढ़ रहा है उनसे सवाल है कि ऐसे दरिंदों को क्या सजा दी जानी चाहिए आप कमेंट करके जरूर बताएं।


    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad