"कांग्रेस घी की एजेंसी बांट रही है " कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर अपने ही अंदाज में कही बड़ी बात ।
कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है जिसके लिए उन्होंने एक सूची जारी की है । कांग्रेस द्वारा बनाए गए जिला अध्यक्षों को लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज मीडिया से रूबरू हुए और अपने ही अंदाज में कांग्रेस पार्टी के लिए अनिल विज ने बड़ी बात कह दी ।
कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 11 सालों से बिना संगठन के ही काम कर रही थी और अब कांग्रेस पार्टी ने संगठन बनाया है । हकीकत यह है कि कांग्रेस को संगठन बनाना ही नहीं आता । एक प्रजातांत्रिक पार्टी में ऊपर से नॉमिनेशन हो रहे हैं जबकि सबसे पहले मंडल के चुनाव होने चाहिए उसके बाद जिले के फिर प्रदेश के और फिर राष्ट्रीय चुनाव होते हैं ।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो ऐसा है कि जैसे किसी को घी की एजेंसी बांटी जा रही हो सबसे पहले राष्ट्रीय स्तर पर एजेंसी बांटी गई फिर राज्य स्तर पर बांटी गई फिर जिले के स्तर पर एजेंसी बांटी जा रही है और थोड़े समय में स्थानीय स्तर पर भी एजेंसी बांटी जाएगी ।
No comments