मां के साथ बेटा करता था अश्लील हरकत । परेशान मां ने उठाया बड़ा कदम ।
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय अशोक नशे की हालत में अपने घर वालों के साथ मारपीट करता था और अपनी मां के साथ अश्लील हरकते करता था । परेशान मां ने पिछले वीरवर का जब युवक घर आया ओर उसने अपनी मां के साथ अश्लील हरकत की । उसी रात जब युवक सो गया तो मां ने घर में रखे तेज धार हथियार से युवक के गले पर कई वार कर दिए जिससे कि युवक की मौत हो गई ।
युवक की मौत के बाद मां ने शोर मचाया तो आस पास के लोग घर आ गए । पहले तो महिला ने सब को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस को महिला पर शक हुआ तो उसने सारी हकीकत सच बता दी ।
पुलिस की पूछतास में महिला ने बताया कि ये उसने खून नहीं बाली वध किया है ।
No comments