Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    मां के साथ बेटा करता था अश्लील हरकत । परेशान मां ने उठाया बड़ा कदम ।



    यह मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सामने आया है जहां एक 25 वर्षीय युवक नशे की हालत में अपने घरवालों से मारपीट करता था और अपनी ही मां के साथ अश्लील हरकत करता था । काफी समझने के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था । युवक की इस हरकत से परेशान मां ने एक बड़ा कदम उठा लिया । 

    जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय अशोक नशे की हालत में अपने घर वालों के साथ मारपीट करता था और अपनी मां के साथ अश्लील हरकते करता था । परेशान मां ने पिछले वीरवर का जब युवक घर आया ओर उसने अपनी मां के साथ अश्लील हरकत की । उसी रात जब युवक सो गया तो मां ने घर में रखे तेज धार हथियार से युवक के गले पर कई वार कर दिए जिससे कि युवक की मौत हो गई । 

    युवक की मौत के बाद मां ने शोर मचाया तो आस पास के लोग घर आ गए । पहले तो महिला ने सब को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस को महिला पर शक हुआ तो उसने सारी हकीकत सच बता दी । 

    पुलिस की पूछतास में महिला ने बताया कि ये उसने खून नहीं बाली वध किया है । 

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad