Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    पानीपत की किशोरी से उत्तर प्रदेश में वेश्यावृति। 700 से ज्यादा बार बलात्कार , खबर पढ़ कर होश उड़ जाएंगे ।


    पानीपत की एक युक्ति के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार करने का मामला सामने आया है । उत्तर प्रदेश का एक युवक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर धोखे से उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में लेकर गया और वहां युवती से  8 महीने तक गलत काम करवाया ।


    जानकारी के मुताबिक पानीपत की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह और उसका परिवार पानीपत में रहता है और दहाड़ी मजदूरी का काम करता है । युवती के 7 भाई बहन है और वह सबसे छोटी है । 

    तकरीबन 1 साल पहले युवती की दोस्ती एक युवक से हो गई । जब घर पर कोई नहीं होता था तो वह युवक युवती से मिलने के लिए घर पर आया करता था जिसके चलते दोनों में प्रेम संबंध बन गए । इन संबंधों के दौरान युवती गर्भवती हो गई जिसकी जानकारी युवती  ने जब युवक को दी तो युवक ने भरोसा दिलाया कि वह उसके साथ निकाह करेगा । युवक ने उसको बोला  कि वह यह बात किसी को न बताएं वह अपने और युवती के घर वालों से अपने आप बात कर लेगा और उसके साथ निकाह करेगा ।


    इसके बाद युवक ने युवती को मिलने के लिए पानीपत की एक जगह पर बुलाया।  जब युवती वहां पहुंची तो युवक अपनी कार लेकर पहले से वहां पर खड़ा था । युवक ने युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ खिला दिया जिसके बाद युवती बेहोश हो गई । जब युवती को होश आया तो वह उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद के एक होटल में थी । युवक ने वहां पर युवती को बंदूक के बल पर  डराया ।

    युवती से गलत काम करवाने के लिए युवक उसे एक दूसरे होटल में लेकर गया । वहां पर होटल वालों ने इस काम के लिए कमरा देने से मना कर दिया ।

    उसके बाद युवक ने युवती को एक कमरे में बंद कर दिया और अपने परिवार वालों के साथ मिलकर उससे गलत काम करवाने लगा । युवक ने कहा कि अगर वह किसी को कुछ बताएगी तो वह उसको जान से मार कर कहीं भी फेंक देगा और किसी को कुछ पता भी नहीं चलेगा ।

    युवक के साथ इस काम में उसके घर वालों ने पूरा साथ दिया हर रोज युवती  के पास नए-नए ग्राहक भेजे जाते थे और उनसे मिलने वाले पैसे युवक का परिवार अपने पास रखता था । उसने बताया कि पिछले 8 महीना में तकरीबन उसके साथ 700 बार बलात्कार किया गया ।

    जब युवती की हालत बिगड़ गई तो उन्होंने युवती को टेलवे ट्रैक पर मारने के लिए छोड़ दिया । किसी तरह वहां से युवती ने अपने घर वालों से संपर्क किया और पानीपत पुलिस में युवक ओर उसके परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई ।

    पुलिस ने इस मामले में चार महिलाओं सहित आठ लोगों को  गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad