पति ने तोड़ा पत्नी का फोन तो पत्नी ने सरेआम पति की कर दी पिटाई , लगातार एक के बाद एक मारे 15 थप्पड़ ।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक मामला सामने आया है जहां फोन तोड़ने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी ने सारे आम पति की धुलाई कर दी ।
पत्नी ने बीच बचाव करने आए पुलिस कर्मियों को भी नहीं छोड़ा वो उनके साथ भी उलझ गई ।
जानकारी के मुताबिक पति अपनी पत्नी के साथ शराब पीकर झगड़ा करता है । सोमवार को भी पति अपनी पत्नी को लेकर कही घूमने आया था जहां पति ने पत्नी को भी शराब पिलाई और उसके बाद किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया । झगड़े में पति ने पत्नी का फोन तोड़ दिया ।
फोन तोड़ने के बाद पत्नी नाराज़ हो गई और उसने पति के साथ हाथापाई कर दी । पत्नी ने पति के बाल पकड़े और एक साथ तकरीबन पंद्रह थप्पड़ अपने पति को मारे ।
बीच बचाव करने आए पुलिस वाले के साथ भी पत्नी भीड़ पड़ी । बड़ी मुश्किल से दोनों को थाने ले जाया गया जहां पर पति और पत्नी दोनों की सुलह करवा कर वापिस भेज दिया गया ।
No comments