Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अंबाला ब्रेकिंग: रेहड़ी पर पग बांधे युवक को शराब पीने से मना करने पर रेहड़ी वाले पर तलवारों से हमला ।


    अंबाला: पंजाब जैसी घटना अंबाला में भी देखने को मिली है। पंजाब से आए दो सरदार ने एक रेहड़ी फड़ी वाले पर इस लिए चलाई तलवार क्योंकि उसने शराब पीने से किया था मना। हमले में रेहड़ी फड़ी वाला व्यक्ति बाजू पर तलवार लगने से घायल हो गया। बाजू आगे न करता तो गर्दन भी कट सकती थी घायल अवस्था में रेहड़ी वाले का करीबी उसको नागरिक हस्पताल में इलाज के लिए लाया। जहां पर डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मौके से दिनों को किया काबू और आगे की करवाई के लिए अंबाला कैंट पड़ाव थाने भेज दिया।

    जिस प्रकार से पंजाब में निहांगों द्वारा एक पुलिस अधिकारी की बाजू काट दी थी वैसा ही मामला आज अंबाला कैंट बस स्टैंड से भी सामने आया है। जहां पर एक रेहड़ी फड़ी वाले व्यक्ति को पंजाब से आए दो सरदारों ने इस लिए तलवार से काट दिया क्योंकि उसने वहां पर शराब पीने से मना कर दिया था। ये तो गनीमत रही कि जब सरदार ने रेहड़ी वाले व्यक्ति पर तलवार से हमला किया तो उसने अपनी बाजू आगे कर ली नहीं तो तलवार सीधी उसकी गर्दन को काट देती।

    पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी

    घायल अवस्था में रेहड़ी वाले व्यक्ति के करीबी ने उसे अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल में पहुंचाया जहां पर डॉक्टर ने उसका इलाज किया। घायल व्यक्ति ने हमारी टीम के सामने आप बीती बताई कि किस प्रकार से उसपर हमला हुआ। हमले की जानकारी पुलिस चौकी में दी गई। जिसके बाद ने पुलिस ने तुरंत उन सरदारों को बस स्टैंड से ही काबू कर लिया और उनको पड़ाव थाने अगली करवाई के लिए भेज दिया गया।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad