खेल महाकुंभ के लिए तैयार हरियाण। कल से पंचकूला से होगी शुरुआत ।
चंडीगढ़: देशभर में हरियाणा स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में नंबर वन है. यहां पर खेल सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर भी बेहतर है. ऐसे में एक बार फिर से खेल महाकुंभ के लिए हरियाणा तैयार है. राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने चंडीगढ़ में खेल महाकुंभ को लेकर प्रेस वार्ता की है. मंत्री ने बताया कि खेल महाकुंभ दो चरण में होगा, जो कि 2 अगस्त से शुरू होगा. सभी जिलों की भागीदारी होगी.
पंचकूला से होगी खेल महाकुंभ की शुरुआत: खेल मंत्री ने बताया कि खेल महाकुंभ के पहले चरण की शुरुआत पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम से होगी. पंचकूला में एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन और बास्केटबॉल के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे. दोनों ही चरणों में 15 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस खेल महाकुंभ में 26 खेल होंगे और 2102 पदक दिए जाएंगे. इस दौरान खेल महाकुंभ के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे. बता दें कि खेल महाकुंभ का दूसरा चरण अगस्त के आखिर तक होगा. दूसरे चरण की जानकारी बाद में दी जाएगी.
हजारों खिलाड़ी होंगे शामिल: मंत्री ने बताया कि फरीदाबाद में शूटिंग और ताइक्वांडो का आयोजन होगा. रोहतक में बॉक्सिंग, नेटबॉल और फुटबॉल का आयोजन होगा. सोनीपत में लॉन टेनिस का भी आयोजन होगा. पहले चरण में इन खेलों को रखा गया है. हरियाणा खेल मंत्री ने बताया कि यह खेल महाकुंभ राष्ट्रीय खेलों के स्तर के बराबर है. खेलो इंडिया में 8 हजार के करीब खिलाड़ी शामिल होते हैं. लेकिन खेल महाकुंभ में 15 हजार से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दर्शाएंगे.
खेल महाकुंभ के लिए हरियाणा तैयार
कमेटी को रिपोर्ट करेगा खिलाड़ी: खेल महाकुंभ के लिए जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन हो चुका है. खेल मंत्री के मुताबिक, खिलाड़ियों की किट हो या खाने पीने की शुरुआत इसको लेकर सरकार ने सभी व्यवस्था की है. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए हेडक्वार्टर स्तर कमेटी का गठन किया गया है. जो कि एडिशनल डायरेक्टर की अध्यक्षता में होगी. खिलाड़ी को कोई दिक्कत होगी तो वह कमेटी को बता सकता है.
No comments