Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    बीवी से झगड़ा के बाद पति का हाई वोल्टेज ड्रामा । ऊंचे टावर पर चढ़ गया पति और फिर.....



    पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित लेबर चौक के पास आज, गुरुवार को लोग उस समय हैरानी में पड़ गए, जब उन्होंने एक व्यक्ति को टावर पर काफी ऊंचाई पर चढ़ा देखा. दरअसल, ये व्यक्ति पारिवारिक झगड़े के बाद गुस्से में आकर टावर पर चढ़ गया था. उसे टावर पर चढ़ा देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. बताया गया कि युवक का सुबह अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिससे तंग होकर आवेश में आकर वो टावर पर चढ़ गया.

    पुलिस और परिजनों ने मनाया: युवक को टावर पर चढ़ा देख घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और परिजन एकसाथ युवक को काफी देर तक समझाने में जुटे रहे. इस दौरान लोगों ने युवक के वीडियो को अपने मोबाइल के कैमरे में भी रिकॉर्ड किया. एक फिल्मी दृश्य की तरह ये वाक्या काफी देर तक चलता रहा. आखिरकार परिजनों के हाथ-पांव जोड़ने के बाद युवक नीचे उतरने को राजी हो गया. युवक की पहचान पंचकूला की इंदिरा कॉलोनी निवासी अरविंद के रूप में बताई गई है.

    पंचकूला में पत्नी से झगड़े के बाद टावर पर चढ़ गया पति
    पांव फिसलने से गिरा युवक : पुलिस और परिजनों की कोशिशों के बाद युवक टावर से नीचे उतरने लगा लेकिन जमीन से कुछ फुट की ऊंचाई पर उसका पांव टावर की सीढ़ी से फिसल गया. पांव फिसलने के चलते अरविंद खुद को संभाल नहीं सका और सीधा नीचे आ गिरा, जिससे उसके सिर पर चोट लग गई. पुलिसकर्मी उसे उठाकर तुरंत सिविल अस्पताल ले गए.

    सिर पर चोट लेकिन हालत स्थिर: अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने अरविंद का इलाज किया. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. सिर में लगी चोट के चलते घायल के परिजनों ने उसके मेडिकल टेस्ट भी कराए हैं. हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में युवक की जान बच गई लेकिन फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    झगड़े का कारण और नशे की जांच जारी: पुलिस मामले की आगामी पड़ताल में युवक का उसकी पत्नी से हुए झगड़े का कारण जानने के अलावा ये पता लगाने की कोशिश में भी है कि कहीं अरविंद ने ये हाईवोल्टेज ड्रामा शराब या किसी अन्य प्रकार के नशे की हालत में तो नहीं किया.

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad