Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    हेयर स्टाइल के चक्कर में बालों में लगाई आग । एक्सपेरिमेंट के चक्कर में पड़ गए लेने के देने।




    आजकल का दौर ऐसा है कि लोग अपने लुक्स और हेयर स्टाइल को लेकर नए-नए प्रयोग करने में पीछे नहीं रहते. खासकर युवाओं में यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, जहां फायर हेयरकटिंग जैसी खतरनाक तकनीकें भी फैशन का हिस्सा बन चुकी हैं. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला इन दिनों चर्चा में है, जिसमें एक युवक ने स्टाइलिश दिखने के चक्कर में अपने बालों में आग लगा दी.

    जरा सी लापरवाही से हो जाता हादसा

    आजकल कई लोग दिखावे और स्टाइल के चक्कर में ऐसे स्टंट कर बैठते हैं, जो उनकी जान को खतरे में डाल सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मॉडर्न हेयर स्टाइल पाने के लिए अपने बालों में खुद ही आग लगा लेता है. इसके बाद जो दृश्य सामने आता है, वो बेहद चौंकाने वाला है. लोग वीडियो देखकर पूछ रहे हैं, “भाई, ऐसा करने की जरूरत क्या थी? जरा सी लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था.”

    बालों में लगाई आग

    वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह व्यक्ति माचिस की तीली जलाकर उसे अपने सिर के पास ले जाता है और जानबूझकर बालों को आग पकड़ने देता है. इसके बाद वो बिना घबराए कंघी से बाल संवारता है और कुछ ही पलों में आग बुझ भी जाती है. सबसे हैरानी की बात ये है कि वह यह सब बेहद तेजी और आत्मविश्वास के साथ करता है. इस खतरनाक स्टंट को देख सोशल मीडिया पर लोग चिंता जता रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह का एक्सपेरिमेंट जानलेवा हो सकता है.

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad