Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    हाथों में मेंहदी, बैकग्राउंड में सैयारा का गाना, सिपाही की पत्नी ने किया कांड-वजह उडा देगी होश



    लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां बीकेटी थाने में तैनात सिपाही अनुराग सिंह की पत्नी सौम्या कश्यप ने तीज हरियाली त्यौहार के दिन फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले सौम्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने पति अनुराग सिंह और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौम्या ने वीडियो में कहा कि उसके साथ लगातार मारपीट की जाती थी और मानसिक उत्पीड़न भी झेलना पड़ता था। उसने यह भी आरोप लगाया कि पति ने दूसरी शादी कराना चाहते हैं, जिससे वह पूरी तरह टूट चुकी थी। सौम्या ने आत्महत्या से पहले भी एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह अपने हाथों की मेंहदी दिखा रही है।

    अनुराग और सौम्या ने लगभग एक वर्ष पहले मंदिर में लव मैरिज किया था। सौम्या कुछ दिन पहले ही अपने मायके से ससुराल आई थी। वहीं सौम्या का पति अनुराग बीकेटी थाने पर ईगल मोबाइल में तैनात हैं। सुसाइड से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो पोस्ट किए। इन वीडियो में उसने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। उसने बताया कि उसके ससुराल वाले पति की दूसरी शादी कराना चाहते थे। साथ ही उसके जेठ ने उसे मारने की धमकी भी दी थी।

    वायरल वीडियो में सौम्या रोते हुए कह रही है, “ये लोग दूसरी शादी कराना चाहते हैं। जीजा संजय रायबरेली में पीएसी में है। वहीं भाई रणजीत एडवोकेट है। कहता है कि इसे बचा लेंगे…ये लोग मुझे टॉर्चर करवाते हैं। ये लोग मारते-पीटते हैं। दहेज के लिए भी परेशान करते हैं। अगर मैं मर जाऊं तो मेरी एक ही प्रार्थना है कि इन लोगों को भी नहीं छोड़ा जाए। योगी और मोदी जी कहते हैं कि बेटियां पढ़ाओ-बेटियां बचाओ लेकिन बेटियां कहीं सुरक्षित नहीं हैं। कुछ नहीं होता इन लोगों का, कोई न्याय नहीं है। इन लोगों के पैसा है कुछ भी कर सकते हैं। मैं थाने भी गई, हर जगह जाकर थक गई। मुझे टॉर्चर करके मरने पर मजबूर कर दिया है।”

    खुदकुशी करने से पहले सौम्या ने इंस्टाग्राम पर हरियाली तीज से कुछ घंटे एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने हाथों पर मेंहदी लगाए हुए दिखा रही है। वहीं बैकग्राउंड में सैयारा फिल्म का गाना बज रहा है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में सौम्या रोते हुए नजर आ रही है। साथ ही वह अपने चेहरे और हाथ पर लगे घाव दिखा रही है। सौम्या ने रोते हुए और उदास कई वीडियो अपलोड किए हैं।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad