Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    होमगार्ड की भर्ती के दौरान बेहोश हुई युवती । हॉपिटल ले जाते समय एम्बुलेंस में युवती के साथ गैंगरेप।


    उत्तर प्रदेश के गया जी से एक मामला सामने आया है  एक युवती 24 जुलाई को होमगार्ड की भर्ती के लिए गई थी । होमगार्ड के फिजिकल के दौरान युवती  बेहोश हो गई । 

    बेहोश होने पर युवती को वहीं उपलब्ध एंबुलेंस में हॉस्पिटल ले जाया गया । अस्पताल ले जाते समय युवती  के साथ एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने बड़ी-बड़ी से रेप किया ।

    अस्पताल पहुंचने के बाद युवती ने महिला डॉक्टर को सारी घटना की जानकारी दी युवती ने बताया कि जब वह एंबुलेंस से आ रही थी तो टेक्नीशियन ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी और उसके मुंह पर स्प्रे मारकर उसकी बेहोश कर दिया । जब वह अस्पताल पहुंची तो उसको एहसास हुआ कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है जिसके बाद युवती ने महिला डॉक्टर को सारी घटना की जानकारी दी ।


    सीसीटीवी फुटेज के अंदर भी देखा जा सकता है कि एंबुलेंस में रोड से थोड़े समय के लिए गायब हो जाती है और कुछ समय बाद फिर में रोड पर आ जाती है । 

    फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है और युवती का मेडिकल करवाया जा रहा है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad