Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    लव मैरिज, 5 लाख की डिमांड और झूठी FIR. बीवी से परेशान होकर पति ने खाया जहर


    उत्तर प्रदेश का पीलीभीत जिला. यहां शनिवार को सुनगढ़ी थानाक्षेत्र के एसपी अतुल शर्मा के बंगले में 26 साल का युवक पहुंचा. एसपी को लगा कि युवक किसी शिकायत के निवारण के लिए उनके पास आया है.

    उन्होंने युवक से वहां आने का कारण पूछा तो उसने कहा कि सर मैं अपनी पत्नी से परेशान हो चुका हू्ं. इसलिए मैंने जहर खा लिया है. ऐसा बोलते ही युवक की तबीयत बिगड़ने लगी. यह देखते ही एसपी के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत युवक को पुलिसकर्मियों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया.

    गंभीर हालत को देखते हुए युवक को बरेली के अस्पताल में रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया. पुलिस की मानें तो मामला घरेलू हिंसा का है. 26 साल के प्रदीप ने दो महीने पहले ही ईशा नामक युवती से लव मैरिज की थी. लेकिन शादी होते ही बीवी ने उससे पांच लाख रुपये की डिमांड कर डाली. प्रदीप ने उससे कहा कि उसके पास इतने रुपये नहीं हैं.

    आरोप है कि बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू हो गए. प्रदीप के घर वालों ने बताया कि ईशा ने फिर थाने में प्रदीप के खिलाफ घरेलू हिंसा की झूठी FIR दर्ज करवा दी. इससे प्रदीप परेशान हो गया. वो पुलिस को बार-बार बोलता रहा कि उसकी पत्नी झूठ बोल रही है. लेकिन पुलिस वालों ने उसकी एक न सुनी.

    ‘पत्नी के पिता और अन्य लोगों ने कचहरी के बाहर पीटा’

    मृतक के घर वालों ने बताया कि इसके बाद भी ईशा उनके बेटे प्रदीप से पैसे मांगती रही. ईशा के घर वालों ने भी प्रदीप के साथ मारपीट की. उसे धमकाया. प्रदीप अपने ऊपर लगे झूठे आरोपों से तो परेशान था ही. लेकिन पुलिस भी उसकी एक बात सुनने को तैयार नहीं थी. वह लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा. पुलिस उसकी बात सुनने के बजाय प्रदीप को ही प्रताड़ित करने लगी. हाल ही में कचहरी के बाहर भी ईशा के पिता और अन्य लोगों ने प्रदीप की जमकर पिटाई कर दी थी. बस इसी बात से प्रदीप टूट गया. उसने फिर एसपी से मिलने का सोचा. लेकिन किसी को नहीं पता था कि प्रदीप ऐसा कदम उठाएगा.

    ‘दोषियों के खिलाफ लिया जाएगा सख्त एक्शन’

    उधर, एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि शनिवार को प्रदीप मेरे बंगले में आया था. प्रदीप ने मुझे बताया कि उसने पत्नी ईशा और पुलिसिया कार्रवाई से परेशान होकर जहर खा लिया है. वह अब जीना नहीं चाहता है. फिलहाल, प्रदीप के शव का पोस्टमार्टम करवा, उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. हमने पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं. इस मामले में जो कोई भी दोषी होगा, सबके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad