Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    पति के कान में जहर डालकर पत्नी ने पति की की हत्या । यूट्यूब से सीखा हत्या का तरीका ।



    कर्नाटक से एक मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया । बताया जा रहा है कि महिला का किसी 50 साल के युवक के साथ प्रेम प्रशंग चल रहा था ।

    पति से छुटकारा पाने के लिए महिला ने प्रेम के साथ मिलकर कर पति की हत्या का प्लान बनाया । महिला का पति एक लाइब्रेरी में सफाई का काम करता था वही महिला खाने की एक दुकान चलती थी । 

    महिला का पति महिला के साथ मार पीट करता था जिसके चलते महिला का चक्कर अपने दुकान पर आने वाले एक पचास साल के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध बन गए । अब महिला अपने पति से छुटकारा पाना चाहती थी तो महिला ने यूट्यूब पर हत्या करने के तरीके खोजे और महिला को पता चला कि किस प्रकार से कान के अंदर कीटनाशक डाल कर किसी की हत्या की जा सकती है ।

    महिला ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी को दी । महिला के प्रेमी ने महिला के पति को पार्टी के लिए बुलाया और महिला के पति को शराब पिलाई । शराब पिलाने के बाद प्रेमी ने महिला के पति के कान के अंदर कीटनाशक दवाई डाल दी जिसके कारण महिला के पति की मौके पर ही मौत हो गई ।

    महिला के बेटे ने अपने पिता की मौत पर संदेह जताया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही की जिसके बाद महिला ओर उसके प्रेमी की सारी करतूत सामने आ गई । 

    पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad