हिमाचल की परफ्यूम फैक्ट्री में 8 दिन बाद दोबारा लगी आग, मची अफरा-तफरी; रेस्क्यू ऑपरेशन बंद
हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था लेकिन शनिवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। परफ्यूम फैक्ट्री में दोबारा आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद कर दिया गया।
चिंगारी से भड़की आग
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की सहायता से परफ्यूम कंपनी में ड्रम उठाने का काम किया जा रहा था। जिसके चलते पीडब्ल्यूडी कर्मचारी शेड को निकाल रहे थे। इसी दौरान कर्मचारी जब कटर से शेड काट रहे थे तो चिंगारी केमिकल के ड्रम पर जा गिरी और आग भड़क उठी।
रेस्क्यू ऑपरेशन बंद
आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और कर्मचारियों ने वहां से भाग कर जान बचाई। जिसके बाद अग्निशमन और एसडीआरएफ के कर्मचारियों को सूचित किया गया, उन्होंने समय पर आग पर काबू पाया। बद्दी की पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज ने एएसपी अशोक कुमार के साथ मौके का जायजा लिया। एसपी ने निरीक्षण के बाद काम पर फिलहाल रोक लगाई है। इस बीच एएसपी अशोक कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग ठंडी होने के बाद ही कार्य को दोबारा शुरू किया जाएगा। इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
5 लाश बरामद, SIT गठित
इस हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो गई है। करीब 30 लोग झुलस गए हैं। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। हादसे के समय फैक्ट्री में 80 से ज्यादा लोग थे। आग लगने के बाद कई लोग छत से भी कूद गए जिससे कि वो चोटिल हो गए। वहीं आग की चपेट में आने से कई झुलस गए।
No comments