जिस आदिवासी युवक पर किया गया था पेशाब, आज CM शिवराज ने धोए उसके पैर, किया सम्मान, देखें Video
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां इस समय आदिवासी पर पेशाब कांड को लेकर इस समय BJP-कांग्रेस की बीच भारी उठापटक जारी है। वहीं इन सबके बीच आज MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने भोपाल में अपने मुख्यमंत्री आवास में इस कांड के पीड़ित दशरथ रावत से मुलाकात कर बाकायदा उनका सम्मान किया।
#WATCH | Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan meets Dashmat Rawat and washes his feet at CM House in Bhopal. In a viral video from Sidhi, accused Pravesh Shukla was seen urinating on Rawat.
— ANI (@ANI) July 6, 2023
CM tells him, "...I was pained to see that video. I apologise to you.… pic.twitter.com/5il2c3QATP
जानकारी दें कि, सीधी के एक वायरल वीडियो में आरोपी प्रवेश शुक्ला रावत पर पेशाब करता नजर आ रहा है। वहीं राज्य के CM सीएम शिवराज सिंह चौहान इस मामले में पहले ही सख्ती दिखा चुके हैं जिसके बाद अभियुक्त प्रवेश शुक्ला के घर के अवैध अतिक्रमण वाले हिस्से को प्रशासन ने बुलडोजर से ढहा भी दिया गया है।
दरअसल मध्य प्रदेश के सीधी जिले का एक वीडियो बीते मंगलवार को खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स को दूसरे शख्स पर कथित तौर पर नशे की हालत में सिगरेट पीते हुए और फिर पेशाब करते हुए देखा गया था। बाद में आरोपी की पहचान BJP से संबंध रखने वाले प्रवेश शुक्ला के रूप में हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अभियुक्त पर NSA के तहत कार्रवाई की बात भी कही थी।
Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan meets Dashmat Rawat and washes his feet at CM House in Bhopal. In a viral video from Sidhi, accused Pravesh Shukla was seen urinating on Rawat.
— ANI (@ANI) July 6, 2023
Shukla was arrested on 5th July and his illegal construction was demolished by the… pic.twitter.com/YluT3Pj2Gl
वहीं पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 504 और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही बीजेपी ने इस मामले में एक जांच कमिटी भी बना दी है। वह मामले की जांच करेगी। राज्य कोल जनजाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल को कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया है। सदस्य के रूप में विधायक शरद कोल, विधायक अमर सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह हैं। यह कमिटी मामले की जांच कर त्वरित रिपोर्ट सौंपेगी।
#WATCH | Madhya Pradesh | The accused of Sidhi viral video, Pravesh Shukla was taken for medical test on 5th July after he was arrested late at night.
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 6, 2023
(Video: Viral video) pic.twitter.com/lUjkQqO5We
इधर खबर लिखे जाने तक आज सीधी वायरल वीडियो के आरोपी प्रवेश शुक्ला को 5 जुलाई को देर रात गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए उसका कॉलर पकड़कर ले जाते देखा गया है। जिससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि, मामले को लेकर शिवराज सरकार बहुत गंभीर है और एक्शन मोड में है।
No comments