Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    करनाल में जंगली जानवर का खौफ: वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की दो टीमें रात से डटी, एक और किसान पर किया जानवर ने हमला



    Hariyana करनाल के इंद्री के गांव जपती छपरा के किसान शव खेत में मिलने के बाद से ही ग्रामीण ख़ौफ़ में है. इसके अलावा जंगली जानवर ने सोमवार शाम को कलसोरा गांव के एक और किसान पर भी हमला किया है.

    जंगली जानवर की तलाश में वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट की दो टीमें गांव में ही डटी हुई है और जंगली जानवर की तलाश में है. डर के मारे गांव वालों की भी नींदे उड़ी हुई है. सभी यही चाहते है कि जंगली जानवर जल्दी से जल्दी काबू किया जाए, ताकि ग्रामीण चेन की सांस ले सके .

    नही मिली सफलता, मिले है कुत्ते के पंजे के निशान

    टीम द्वारा तेंदुए की आशंका जताई जा रही है लेकिन खाक छान रही वन्य जीव विभाग की टीम को अभी तक भी संदिग्ध तेंदुए के पग चिन्ह नहीं मिले है. अधिकारियों की माने तो कुत्ते के पंजों के निशान मिले है तेंदुए के नहीं. सर्च अभियान जारी है लेकिन सफलता नही मिली है.

    टीम गई तो फिर कर दिया हमला

    जानकारी के अनुसार वन्य जीव विभाग की टीम सोमवार शाम को सर्च ऑपरेशन के बाद चली गई लेकिन उसके बाद फिर हमले में मामला सामने आया. दरअसल, देर शाम को कलसौरा गांव के किसान बलवान(60) पर खेत में किसी खतरनाक जानवर ने हमले का प्रयास किया और किसान ने साथ ही स्थित टयूब्वेल के कोठे पर चढक़र अपनी जान बचाई. उसने ग्रामीणों को बताया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए.

    ये कहा किसान ने

    किसान ने बताया कि उसने गन्ने के खेत में कोई संदिग्ध तेंदुएं जैसा जानवर देखा और उसने जानवर की तरफ लाठी घूमाकर भगाने का प्रयास किया लेकिन जानवर उसकी तरफ लपक पड़ा और किसान कोठे पर चढ़ गया. विभाग को भी सूचित किया, जिसके बाद विभाग की टीमें भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली. संबंधित किसान से भी जानवर के बारे में जाना. रात से ही टीमें खूंखार जानवर की तलाश में जुटी हुई है.


    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad