Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    गजब का टैलेंट! पीठ पीछे महिला ने बना दी बजरंगबली की तस्वीर, वीडियो देख आप भी बोलेंगे- जय श्री राम


    सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियोज देखने को मिल जाते हैं जो हमें चक‍ित कर देते हैं. वैसे तो भारत में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं, जो अपने टैलेंट से सबको हैरानी में डाल देते हैं.

    लेकिन जब गांव-गल‍ियों से ऐसी तस्‍वीरें या वीडियो आते हैं तो एक सुखद अहसास होता है. ऐसी ही एक क्‍ल‍िप इन दिनों इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रही है. एक मह‍िला ने पीठ पीछे बजरंगबली की तस्‍वीर बना दी. वीडियो देखकर आपका भी मन राम नाम से झूमने लगेगा.
    Embed Instagram Post Code Generator
    इंस्‍टाग्राम पर पूनम आर्ट अकादमी (punamartacademy)पेज पर इसे शेयर किया गया है. देखने से यह मह‍िला का आध‍िकार‍िक एकाउंट नजर आता है. क्‍ल‍िप में आप देख सकते हैं कि एक मह‍िला अपने दोनों हाथों में चॉक लिए हुए है और पीछे ब्‍लैक कलर का एक कैनवास है. मह‍िला दोनों हाथों से बजरंगबली की तस्‍वीर बनाती नजर आती है. आप देखकर चौंक जाएंगे कि उसने एक बार भी पीछे नहीं देखा और एक सुंदर तस्‍वीर बना दी. और वह भी महज कुछ सेकेंड में. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

    देखकर हैरत में पड़ गए लोग

    खबर लिखे जानें तक इस वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका था. 88 हजार से ज्‍यादा लाइक्‍स मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने लिखा, आप की कलाकारी को सलाम. दूसरे ने कमेंट किया, इनके जैसे लोगों को सपोर्ट करना चाह‍िए, ताकि भारत की गल‍ियों में जो टैलेंट छुपा है, उसे दुनिया देख सके. तीसरे ने लिखा, बहुत ही सूंदर जबरदस्त. आप की कलाकारी को सलाम. कमेंट सेक्शन में ‘जय श्री राम’ नारे की बाढ़ आ चुकी है. देखने में तो यह अकाउंट मह‍िला का ही लग रहा है. क्‍योंकि बायो में लिखा है, मेरे जीवन में कला, YouTube 300K+ परिवार.

    गली की सड़क पर की ऐसी चित्रकारी

    इससे पहले ट्विटर पर @TansuYegen एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था. उसमें एक मह‍िला ने चॉक और कोयले की मदद से गली की सड़क पर ही शानदार 3डी पेंटिंग बना दी. वह भी कोई छोटी मोटी नहीं, देखने में यह तकरीबन 10 फुट लंबी और 8 फुट चौड़ी नजर आ रही थी. यह मह‍िला पश्च‍िम बंगाल की रहने वाली हैं. और वहां किसी स्‍कूल में टीचर हैं. इन्‍हें 3डी आर्ट का शौक है. अक्‍सर यह स्‍कूल में भी ऐसे आर्ट बनाती रहती हैं.

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad