अंबाला : रेप के मामले में आम आदमी पार्टी का नेता गिरफ्तार
पुलिस में अभिषेक अग्रवाल उसके मकान सेक्टर 9 से गिरफ्तार किया है ।
क्या है पूरा मामला
जंडली की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था की वह अंशुल अग्रवाल की कंपनी के अंदर इलेक्ट्रॉनिक में काम करती है ।
अंशुल अग्रवाल से वही पर उसकी मुलाकात हो गई और फिर दोस्ती हो गई ।
महिला ने बताया की अंशुल उसको मीटिंग के बहाने होटल में लेकर गया और वहां पर उसके साथ संबंध बनाए । विरोध करने पर अंशुल ने शादी का वादा करा।
दो बार करवाया गर्भपात
महिला ने शिकायत देते हुवे बताया की अंशुल ने उसका दो बार गर्भपात भी करवाया है जिसमें अंशुल के दोस्त डॉक्टर विनोद ने उसकी मदद की । महिला के मुताबिक डॉ विनोद ने उसको जबरदस्ती गर्भ गिराने के लिए दवाई दें जिससे उसका गर्भ गिर गया ।
अब महिला को पता चला के अंशुल अग्रवाल पहले से ही शादीशुदा है तो वह महिला से अपना पीछा छुड़ाने लगा । जिसमें अंशुल अग्रवाल की घरवाली ने भी फोन करके महिला को धमकाया । महिलाओं ने इस मामले की शिकायत महिला थाने में करवाई जिसके चलते पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंशुल अग्रवाल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और वहां से उसको पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया ।
No comments