अंबाला शहर की शिवालिक कॉलोनी में एक हफ्ते में हुई दो बार बाइकों की चोरी , चोर सीसीटीवी में हुए कैद
अंबाला शहर में दिन-प्रतिदिन चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है चोर इतने बेखौफ है कि वह दिन में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला अंबाला सिटी के शिवालिक कॉलोनी से सामने आया है जहां पर चोरों ने घर के बाहर खड़ी हुई स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को दिनदहाड़े चोरी कर लिया ।
चोरों को यह अंदाजा नहीं था कि चोरी की उनकी यह घटना सीसीटीवी में कैद हो जाएगी । सीसीटीवी की जांच करने पर पता चला कि चोरी करने वालों में एक व्यक्ति सरदार की वेशभूषा में था उसने सर पर पग बांध रखी थी वह दूसरा व्यक्ति साधारण था ।
पहले तो चोर गली में इधर उधर घूमते हुए नजर आए फिर मौका पाते ही उन्होंने मोटरसाइकिल को कई बार छूने की कोशिश की और जैसे ही उनको मौका लगा तो मैं मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से फरार हो गए । हालांकि मोटरसाइकिल पर जाते हुए भी उनकी सीसीटीवी में रिकॉर्डिंग हो गई ।
इस मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है ।पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है ।
No comments