सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पति का प्राइवेट पार्ट दबाकर हत्या करने वाली आरोपी पत्नी सरिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरिता ने बताया है कि वह पति की प्रताड़ना से तंग आ गई थी। वह इससे पहले भी कई बार रामकिशन की हत्या की प्लानिंग कर चुकी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली। मंगलवार को वह सतपाल के साथ कमरे में गई। सतपाल ने सोते हुए रामकिशन के मुंह पर तकिया रखकर उसकी सांस रोक दीं। वहीं, सरिता से रामकिशन का प्राइवेट पार्ट दबा दिया। इससे उसकी मौत हो गई।
पता चला है कि बॉयफ्रेंड सतपाल और महिला का पति रामकिशन दोनों एक साथ कभी जेल में रहे थे। वहां दोनों की दोस्ती हुई। दोनों पर 7 से 8 मुकदमे दर्ज हैं। जेल से निकलने के बाद सतपाल का रामकिशन के घर आना-जाना हुआ। इसी दौरान सतपाल की सरिता के साथ नजदीकियां बढ़ीं और दोनों ने रामकिशन को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। सरिता की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस उसके बॉयफ्रेंड सतपाल की तलाश में जुटी हुई है।
सोनीपत पुलिस की गिरफ्त में पति की हत्या की आरोपी पत्नी सरिता।
वारदात के अगले दिन चाय पीकर निकली थी सरिता मैरिज पैलेस के केयरटेकर रामकिशन की हत्या केस में कुछ नई बातें भी पता चलीं। पत्नी सरिता ने प्राइवेट पार्ट दबाकर पति की हत्या करने के बाद आराम से सुबह उठकर चाय पी। साथ में रस्क खाए। फिर दूसरे कमरे में जाकर सास रुक्मणि से कहा- आज ये लेट उठेगा। यह कहकर वह दो बच्चों को लेकर घर से निकल गई। जबकि, बड़े बेटे को दादी के पास ही छोड़ गई।
यह बात भी सामने आई है कि सोमवार रात को सरिता ने पति से 3 हजार रुपए मांगे थे। उसने मना कर दिया तो झगड़ा हुआ था। हालांकि, बाद में दोनों ने साथ ही खाना आया और एक साथ सो गए। उसके बाद रात को सरिता ने पति के मुंह पर तकिया रख प्राइवेट पार्ट पर वार किए। बताया जा रहा है कि रामकिशन को पत्नी के चरित्र पर भी शक था। दोनों की उम्र में करीब 8 से 10 साल का अंतर था।
0 Comments