Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    राहुल गाँधी को दिखाया राम तो सरकार को बनाया रावण, लखनऊ में कॉन्ग्रेस दफ्तर के बाहर लगे होर्डिंग पर हंगामा



    उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कॉन्ग्रेस दफ्तर के बाहर दशहरे के मौके पर विवादित पोस्टर व होर्डिंग लगाया गया। इस पोस्टर में राहुल गाँधी को भगवान राम के रूप में दर्शाया गया। जो दशानंद रावण पर धनुष-बाण लेकर निशाना साध रहे हैं। यहाँ रावण के दस सिरों में सरकार के खिलाफ रावण के हर सिर पर बेरोजगारी, महंगाई, जंगलराज, वोट चोरी, ED, तानाशाही आदि शब्द लिखे गए।

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस विवादित पोस्टर को कॉन्ग्रेस के छात्र संगठन NSUI प्रदेश अध्यक्षआर्यन मिश्रा ने लगवाया है। उनका नाम भी पोस्टर के सौजन्य में लिखा गया है। इस पोस्टर में लक्ष्मण के रूप में कॉन्ग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को दिखाया गया है। इस पोस्टर से केंद्र सरकार में बैठी बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की गई है।

    पोस्टर लगाने वाले आर्यन मिश्रा ने कहा कि राहुल गाँधी ही आज के असली राम हैं, जो महँगाई और बेरोजगारी जैसी बुराइयों के खिलाफ लड़ रहे हैं। मिश्रा ने यह भी कहा कि कॉन्ग्रेस ही वह ताकत है, जो वर्तमान राजनीतिक तानाशाही को खत्म कर सकती है। मिश्रा ने बीजेपी को हिंदुओं का एकमात्र ‘ठेकेदार’ न बनने की सलाह दी।

    आर्यन मिश्रा ने कहा, “होर्डिंग में राहुल गाँधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है क्योंकि वही ‘राम राज्य’ लाने के लिए काम कर रहे हैं। बीजेपी नेता अपने निजी फायदे और निहित स्वार्थ के लिए भगवान राम की बात करते हैं, लेकिन उनके आदर्शवाद में विश्वास नहीं करते।”

    उन्होंने बीजेपी नेताओं को 2014 के बाद का हिंदू बताया, जबकि कहा कि कॉन्ग्रेस नेता उससे पहले भी हिंदू थे। मिश्रा ने सवाल किया, “हम आज भी हिंदू रहेंगे और कल भी। वे कौन होते हैं किसी को हिंदू होने का प्रमाण पत्र देने वाले?”

    BJP का पलटवार

    विवादित पोस्टर पर BJP प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा, “जो लोग राम विरोधी हैं, जो सनातन धर्म का सम्मान नहीं करे, जिन्होंने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन तक नहीं किए। दुख की बात है कि वे आज खुद को राम के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।”

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad