रामपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तबीयत खराब होने की वजह से वे मंगलवार को रामपुर की अदालत में पेश नहीं हो पाए। दरअसल, आजम को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन तबीयत खराबी का हवाला दिया गया। पिछले माह आजम खान सीतापुर जेल से 23 माह बाद रिहा हुए थे। इसके बाद से ही उनकी तबीयत को लेकर चर्चा चल रही थी। हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद से आजम खान राजनीतिक रूप से काफी एक्टिव दिख रहे थे। पिछले दिनों सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी रामपुर पहुंच कर उनसे मुलाकात की थी ।
जानकारी के अनुसार, आजम खान लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं। शुक्रवार सुबह उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार जारी होने की बात सामने आई है। रामपुर अदालत ने शुक्रवार को उन्हें पेश होने का आदेश दिया था।
वकील ने छूट की दी अर्जी
आजम खान के वकील ने अदालत में उनकी हाजिरी से छूट की अर्जी दाखिल करते हुए बताया कि उनकी तबीयत गंभीर है। वे इस समय अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इसलिए कोर्ट में उपस्थित होना संभव नहीं है। अदालत ने आवेदन स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तारीख तय कर दी है।
No comments