Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    CET EXAM देकर घर वापिस लौट रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर , युवक का सोनीपत में था सेंटर ।




    पानीपत के गांव इसराना का एक युवक CET की परीक्षा से लौटते वक्त बाइक की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गया । युवक को रागिरो की मदद से अस्पताल में पहुंचाया गया जहां पर युवक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है ।

    बताया जा रहा है कि युवक का सेंटर सोनीपत का था और युवक बाइक पर ही सोनीपत एग्जाम देने के लिए चला गया लेकिन रास्ते में आते वक्त इसराना के पास ही किसी दूसरी बाइक के साथ युवक की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें युवक गंभीर  रूप से घायल हो गया ।

    राहगीरों की मदद से युवक को अस्पताल में पहुंचाया गया बताया जा रहा है कि युवक इसराना के ही पास के किसी गांव का रहने वाला है युवक का नाम राहुल बताया जा रहे हैं और पिता का नाम धर्मेंद्र बताया जा रहा है ।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad