पिता को बचाने के लिए मगरमच्छ से भीड़ गया 10 वर्षीय बच्चा । 20 मिनिट्स तक लड़कर बचाई पिता की जान ।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बीते शुक्रवार की है बताया गया कि 35 वर्षीय वीरभान अपने बेटे अजय और बेटी किरण के साथ चंबल नदी पर पानी भरने गया था । जैसे ही वीरभान ने पानी भरने के लिए बोतल को नदी में डुबोया तो पहले से तैयारी में बैठे मगरमच्छ ने वीरभान पर हमला कर उसको नदी में खींच लिया ।
नदी में खींचे जाने के बाद वीरभान ने मदद के लिए आवाज लगाई । पिता की आवाज सुनकर 10 वर्षीय अजय एक डंडा लेकर नदी में कूद गया और मगरमच्छ पर वार करने लगा । मगरमच्छ ने इस दौरान अजय पर भी हमला किया लेकिन जैसे-तैसे अजय ने अपने आप को बचाते हुए अपनी और अपने पिता की जान बचा ली ।
No comments