Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    💥 *4 बच्चों की मां की फेसबुक वाली मोहब्बत—पहले छोड़ा पति, फिर दूसरी शादी...अब दूसरा पति भी छोड़कर गया!*


    सुना था कि मां अपने बच्चों से बाप से ज्यादा प्यार करती है वो अपने बच्चों को नहीं छोड़ सकती लेकिन आज का माहौल देख कर लगता है कि रिश्ते और उनमें प्यार कही देखने को नहीं मिलता ।

    यमुनानगर में एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने चार बच्चों को छोड़ कर किसी दूसरे युवक से शादी रचा ली । महिला के मुताबिक उसकी फेसबुक के जरिए एक युवक से दोस्ती हो गई और वो दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई । 

    प्यार इतना परवान चढ़ा कि महिला ने अपने पति और चार बच्चों को छोड़ कर अपने फेसबुक वाले प्यार से शादी कर ली । महिला को फेसबुक वाले प्यार से भी एक बच्चा हो गया ।

    अब कहानी में एक ओर नया मोड आ गया । एक बच्चा हो जाने के बाद अब महिला का दूसरा पति भी उसको रखने से इनकार कर रहा है । महिला का कहना है कि उसका दूसरा पति उसको तलाक देना चाहता है और कहता है कि अपने पहले पति के पास चले जाओ ।  लेकिन महिला अपने दूसरे पति के साथ ही रहना चाहती है । 

    महिला ने इस संदर्भ में यमुनानगर लघु सचिवालय में शिकायत दर्ज करवाई है । महिला का कहना है कि उसके दूसरे पति ने उसको कहा है कि वो उसको किसी भी कीमत पर नहीं रखेगा लेकिन महिला अपने दूसरे पति के साथ ही रहना चाहती है । महिला का कहना है कि पुलिस अपनी कार्यवाही नहीं कर रही है थाने के अंदर भी उसके दूसरे पति ने उसको रखने से इनकार कर दिया है । 

    महिला का कहना है कि वो इंसाफ के लिए भटक रही है लेकिन उसको इंसाफ नहीं मिल रहा । 

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad