Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने अंबाला में नगर परिषद के कर्मचारियों को दिए जॉब सिक्योरिटी पत्र ।


    आज हरियाणा के कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने नगर परिषद में काम करने वाले कर्मचारियों को जॉब सिक्योरिटी पत्र वितरित करके उनकी नौकरी करते वक्त जो डर था उसको दूर कर दिया है ।

    पत्र लेने के बाद नगर परिषद के कर्मचारियों ने माननीय मंत्री अनिल विज और हरियाणा सरकार का धन्यवाद किया । कर्मचारियों ने बताया कि नौकरी करते समय कब उनकी नौकरी चली जाए इस बात डर उनको सदा बना रहता था आज माननीय मंत्री अनिल विज ने उनके उसे डर को भी खत्म कर दिया है ।

    आपको बता दे की काफी लंबे समय से काम करने 47 कर्मचारियों को मंत्री अनिल विज ने जॉब सिक्योरिटी पत्र वितरित किए ।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad