Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अंबाला के परेड एरिया में कैंटोनमेंट बोर्ड की कार्रवाई को लेकर जमकर हुआ बवाल ।



    अंबाला कैंटोनमेंट बोर्ड के अंतर्गत आने वाला परेड का एरिया इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है । पिछले 70 से 80 साल से रह रहे लोगों को अब अपना आशियाना छिन जाने का डर सता रहा है । प्रशासन ने बीती 2 जलाई को भी इसी इलाके मे कार्रवाई करते हुए लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमन को हटवाया था । 



     कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि 2 तारीख को हमने अतिक्रमण हटवाया था और आज इस एरिया की फेंसिंग करने के लिए हम यहां पर आए थे लेकिन यहां पर पब्लिक द्वारा भारी बवाल खड़ा कर दिया जिसके चलते हम आज की कार्रवाई स्थगित कर रहे हैं । अधिकारी ने बताया कि इस जमीन को हम जन सुविधा के लिए प्रयोग में लेकर आएंगे ताकि लोगों का फायदा हो सके । 

    अधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई अब 1 तारीख के बाद दुबारा शुरू की जाएगी । वहीं दूसरी तरफ काफी लंबे समय से रह रहे लोगों का कहना है कि हम यहां 70 से 80 सालो से रह रहे है और अब हमको यह से अगर हटाया जाएगा तो हम लोग कहा जाएंगे । 


    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad