पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया के बेटे निशित कटारिया बने हरियाणा युवा कांग्रेस के चीफ। मिली अहम जिम्मेदारी।
हरियाणा के पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया के बेटे निशित कटारिया को हरियाणा यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. भारत यूथ कांग्रेस चीफ और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने उन्हें नियुक्ति पत्र देकर यह फैसला फाइनल किया. पिछले महीने, पार्टी अध्यक्ष के चुनाव में कटारिया को 29,893 वोट मिले थे.
अपनी नियुक्ति के बाद निशित कटारिया अपने पिता के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले. बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर निशित ने लिखा, “भूपेंद्र हुड्डा का मार्गदर्शन हमें संगठन को मज़बूत करने, युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने और हरियाणा के हितों के लिए सदैव प्रेरित करता है. अब संकल्प है कि युवा कांग्रेस को नई ऊर्जा और उत्साह के साथ कोने-कोने तक पहुंचाया जाए.”
निशित कटारिया ने शेयर कीं तस्वीरें
निशित कटारिया ने फेसबुक पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “आज मुझे हरियाणा युवा कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ. इस महत्वपूर्ण अवसर पर दिल्ली जाकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और हमारे मार्गदर्शक भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आशीर्वाद प्राप्त किया.”
पत्र में क्या लिखा है?
पत्र में आगे कहा गया है कि भारतीय युवा कांग्रेस को विश्वास है कि निशित कटारिया, मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और ऊर्जा से काम करेंगे. निशित कटारिया पूर्व मंत्री सुखबीर कटारिया के बेटे हैं.
क्यों विवादों में आई थी युवा कांग्रेस?
दरअसल, 15 जून 2025 को हरियाणा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर परिणाम आया था. इसके बाद युवा कांग्रेस विवादों से घिर गई। यूथ कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में मृतका हिमानी नरवाल को प्रदेश सचिव के पद पर तैनात करने का ऐलान किया गया था. हिमानी नरवाल रिजल्ट के हिसाब से प्रदेश सचिव चुनी गई थीं. नरवाल का कई महीने पहले मर्डर हो चुका है.”
No comments