Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अभी- अभी : ट्रंप ने ठोका भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ, एक अगस्त से होगा लागू , जानिए क्या क्या आएगी मुसीबत।



    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है। यह टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। इससे पहले अमेरिका ने भारत के साथ ट्रेड डील करने की इच्छा जताई थी। लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से यह डील पूरी नहीं हो पाई। भारत पर टैरिफ का कारण रूस के साथ ऊर्जा और सैन्य समझौते को भी माना जा रहा है। ट्रंप का कहना है कि भारत रूस से तेल और हथियार खरीद रहा है, इसलिए ये कार्रवाई जरूरी है। वहीं ट्रंप ने भारत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भारत बहुत ज्यादा टैक्स लगाता है। व्यापार में भी कई मुश्किलें पैदा करता है।

    ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस से ऊर्जा और हथियार खरीदने के लिए भारत को अतिरिक्त जुर्माना भी देना होगा। ट्रम्प ने Truth Social पर एक पोस्ट में लिखा, ‘याद रखें, भारत हमारा दोस्त है। लेकिन, सालों से हमने उनके साथ बहुत कम व्यापार किया है। क्योंकि उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज्यादा। और उनके पास किसी भी देश की तुलना में सबसे ज्यादा मुश्किल और खराब गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं।’ इसका मतलब है कि भारत में व्यापार करना बहुत मुश्किल है। अब देखना यह है कि भारत इस पर कैसे प्रतिक्रिया देता है।

    भारत की रूस से नजदीकी नहीं सुहाई
    ट्रंप ने आगे कहा, ‘वे (भारत) हमेशा रूस से ही ज्यादातर सैन्य उपकरण खरीदते रहे हैं। और चीन के साथ, वे रूस के सबसे बड़े ऊर्जा खरीदार हैं। ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्या करना बंद करे – ये सब अच्छी बातें नहीं हैं! इसलिए भारत को 1 अगस्त से 25% टैरिफ देना होगा। साथ ही, जुर्माना भी देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। MAGA!’ MAGA का मतलब है ‘Make America Great Again!’

    1 अगस्त से लागू
    वाणिज्य सचिव हावर्ड लुट्निक ने कहा है कि देशों के लिए ट्रंप के पारस्परिक टैरिफ 1 अगस्त 2025 से बिना किसी देरी के प्रभावी होंगे। लुट्निक ने कहा कि लक्षित देशों के लिए नए टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे। उन्होंने साफ कहा, ‘तो कोई एक्सटेंशन नहीं, कोई और मोहलत नहीं। 1 अगस्त, टैरिफ तय हैं। वे लागू हो जाएंगे। कस्टम विभाग पैसा वसूलना शुरू कर देगा, और हम आगे बढ़ेंगे।’ इसका मतलब है कि अब कोई छूट नहीं मिलेगी।

    ट्रेड डील को लेकर नहीं बनी बात
    भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत चल रही थी। पहले ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता को लेकर कुछ उम्मीद जताई थी। उन्होंने कहा था कि बातचीत ‘अच्छी’ चल रही है और इसका नतीजा अमेरिका के लिए ‘बहुत अच्छा’ हो सकता है। वहीं, भारत के अधिकारियों ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया है। उनका कहना है कि बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

    केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि अमेरिका के साथ बातचीत अच्छी चल रही है। उन्होंने कहा कि भारत इस समय ‘मजबूत स्थिति’ में है। विदेश सचिव ने कहा कि व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है और लगातार संपर्क बना हुआ है।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad