Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    किसान आंदोलन का असर, हरियाणा के 7 जिलों में 3 दिन तक इंटरनेट सेवा बंद



    हरियाणा सरकार ने रविवार से प्रदेश के सात जिलों में तीन दिन के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का फैसला लिया है। यह सभी जिले पंजाब की सीमा से सटे हुए हैं। प्रदेश के गृह सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने शनिवार की शाम जारी आदेशों में कहा है कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए प्रदेश के अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में 11 फरवरी को सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

    आदेशों के अनुसार, वट्सऐप, फेसबुक, एक्स आदि के माध्यम से मेसेज नहीं भेजे जा सकेंगे। आम जनता की सुविधा को देखते हुए इस अवधि के दौरान व्यक्तिगत मेसेज भेजने, फोन रिचार्ज करने, बैंकिंग SMS, वायस कॉल, ब्रॉडबैंड के माध्यम से इंटरनेट सर्विस, कॉरपोरेट और घरेलू लाइन सुचारू रूप से जारी रहेंगी।

    ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी
    हरियाणा पुलिस ने किसान संगठनों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली कूच के आह्वान के चलते यात्रियों की सुविधा को लेकर एहतियात के तौर पर ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है। हरियाणा पुलिस ने इस दौरान लोगों से 13 फरवरी को प्रदेश के मुख्य मार्ग का उपयोग अति आवश्यक स्थिति में ही करने की सलाह दी है। हरियाणा से पंजाब की ओर जाने वाले सभी मुख्य मार्गों पर यातायात के बाधित रहने की संभावना है। अतः आमजन से अपील की गई है कि वे पंजाब की ओर यात्रा अति आवश्यक परिस्थितियों में ही करें।

    कुरुक्षेत्र में विशेष तैयारी
    इसी के साथ हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिला में विशेष चौकसी रखी जा रही है। क्योंकि कुरुक्षेत्र की सीमा पंजाब के साथ लगती है और पंजाब के किसान संगठन दिल्ली कूच में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। इसलिए पंजाब से किसानों के भारी संख्या में आने की उम्मीद है।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad