Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अंबाला कैंट के रेलवे स्टेशन पर रेलवे की महिला कॉन्स्टेबल ने प्रसव से पीड़ित महिला की स्टेशन पर भी करवाई सुरक्षित डिलीवरी


    यह मामला अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन कौन है जहां पर रेलवे की एक महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी बहादुरी से सबका दिल जीत लिया । महिला कॉन्स्टेबल ने एक गर्भवती महिला की डिलीवरी रेलवे के स्टेशन पर ही करवा कर महिला व उसके बच्चे दोनों की जान को बचाया ।


    जानकारी के मुताबिक पंजाब से एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ अंबाला आई थी । जब वह महिला अंबाला कैंट के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 7 पर थी तब उसको दर्द शुरू हो गए । महिला की जानकारी रेलवे को दी गई जब तक रेलवे डॉक्टर का प्रबंध कर रही थी उतनी ही देर में रेलवे की एक महिला कॉन्स्टेबल जिसका नाम रेनू है उसने बहादुरी दिखाते हुए महिला की डिलीवरी प्लेट फार्म पर ही करवा दी । 


    खुशी की बात यह रही कि बच्चा और मा दोनों बिल्कुल सुरक्षित है जब डॉक्टर की टीम वहां पर पहुंची तो महिला और बच्चे को एंबुलेंस की सहायता से रेलवे के हॉस्पिटल में पहुंचाया गया।  

    महिला कॉन्स्टेबल रेनू के सराहनीय कार्य की तारीफ हमारी पूरी मल्टीमीडिया न्यूज़ की टीम करती है । 

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad