अंबाला शहर के मंजी साहब गुरुद्वारे के पास एक युवक के सर में पंच मारकर किया हमला, युवक अस्पताल में भर्ती
जानकारी के मुताबिक घायल युवक जिसका नाम सागर है जो 2 महीने पहले ही अंबाला सिटी के जोगीवाड़ा इलाके में किराए के मकान पर रहने आए हैं । उससे पहले वे रुड़की में रहा करते थे । घायल व्यक्ति सागर के अनुसार वह किसी काम से मंजी साहब गुरुद्वारे की तरफ जा रहा था ।
रास्ते में उसकी छोटी सी बात को लेकर एक दूसरे युवक के साथ बहस हो गई और इसी बहस के दौरान दूसरे युवक ने सागर के सर में तीन से चार बार पंच मार कर उसको लहूलुहान कर दिया ।
सागर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । सागर ने एमएलआर भी कटवा ली है , अब वह इस मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाएगा और उचित कार्रवाई की मांग करेगा ।
No comments