अंबाला के बराड़ा में लोगो ने गलियों में बनाया स्विमिंग पूल, नारियल फोड़ कर किया उद्घाटन
लोगो का कहना है की नगरपालिका की अनदेखी के कारण उनकी गलियों में पानी भर जाता है और गालियां गालियां न रह कर स्विमिंग पुल बन जाती है । गलियों में भरे पानी को देखते हुए सिंहपुरा के लोगो में काफी गुस्सा देखने को मिला ।
अपने गुस्से को दिखाते हुए लोगो ने गली के सामने नारियल फोड़ कर गली को स्विमिंग पुल का नाम दिया और नगर पालिका के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला ।
No comments