Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अम्बाला के छोटे बाजार में रहने वाले युवक के ऊपर 4 से 5 लोगों ने किया लाठी-डंडों से हमला, युवक अस्पताल में भर्ती है


    अंबाला सिटी के छोटे बाज़ार में एक युवक पर 4 से 5 लोगो ने लाठी व डंडों से हमला कर दिया युवक को काफी चोटें लगी है । युवक  इलाज करवाने के लिए अंबाला सिटी के नागरिक हस्पताल में पहुंच गया ।

    जानकारी के मुताबिक छोटे बाजार में रहने वाले विशाल नामक व्यक्ति ने बताया कि किसी बात को लेकर उसका झगड़ा वहां रह रहे किरायेदारों के साथ हो गया और झगड़े झगड़े के अंदर ही तकरीबन 4 से 5 लोग आए और विशाल के ऊपर अचानक से हमला कर दिया , जिससे विशाल को गंभीर चोटें आई है और इलाज करवाने के लिए विशाल नागरिक अस्पताल में पहुंचा है ।


    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad