Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रगान का अपमान करने पर 14 लोग गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला


    श्रीनगर में जून में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान बजते समय खड़े नहीं होने पर 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

    अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने में असफल रहने पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया कि राष्ट्रगान बजते समय सभी लोग खड़े रहें. उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 25 जून को आयोजित 'पेडल फॉर पीस' साइकलिंग कार्यक्रम के समापन समारोह के दौरान राष्ट्रगान बजाया गया लेकिन उस दौरान कुछ लोग खड़े नहीं हुए.

    अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राष्ट्रगान का ''अपमान'' किए जाने पर कड़ा रुख अपनाया और कथित उल्लंघन की जांच शुरू की. उन्होंने बताया कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धाराओं 107 और 151 के तहत 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों धाराएं अधिकारियों को अपराध की आशंका होने पर किसी व्यक्ति को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने का अधिकार देती हैं.


    अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को यहां केंद्रीय कारागार में भेजा गया है.


    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad