Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    “फरीदाबाद में डॉक्टर के घर massive हथियार-व विस्फोटक सामग्री बरामद, आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश”



    हरियाणा के Faridabad शहर के धौज-इलाके में एक बड़े आतंकविरोधी अभियान में पुलिस ने डॉक्टरों के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किये हैं। स्थानीय पुलिस व Jammu & Kashmir Police की संयुक्त कार्रवाई में यह मामला सामने आया है।

    संक्षिप्त पृष्ठभूमि

    • जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के अनुसार यह एक अन्तर-राज्यीय व अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल है, जिसमें शामिल है Jaish‑e‑Mohammed (JeM) और Ansar Ghazwatul Hind (AGH) जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन।

    • इस मॉड्यूल में मेडिकल विशेषज्ञों की भूमिका उजागर हो रही है — अस्पतालों और चिकित्सकीय पदों में तैनात डॉक्टर भी संदिग्ध बने हैं।

    मुख्य पकड़े गए आरोपी

    • डॉक्टर Dr Muzammil Ahmad Ganaie (कश्मीर का रहने वाला, पल्पामा) — फरिदाबाद के एक निजी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत था। 

    • डॉक्टर Dr Adeel Ahmad Rather (कश्मीर काज़ीगुंड) — उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पकड़ा गया।

    • एक महिला डॉक्टर (लखनऊ निवासी) भी गिरफ्तार की गई है, जब उसकी गाड़ी से एक एके-47 राइफल बरामद हुई।

    बरामद सामग्री

    • रुपये में अनुमान: लगभग 2,900 किलो (2.9 टन) आईईडी-निर्माण योग्य रासायनिक एवं विस्फोटक पदार्थ बरामद।

    • लगभग 360 किलो मास्क रूप में अमोनियम नाइट्रेट (सूचित) बरामद किया गया।

    • हथियार व गोलाबारूद में शामिल: एके-47/एके-56 प्रकार की असॉल्ट राइफल, पिस्तौल, मैगज़ीन, लाइव राउंड्स, 20-30 टाइमर, वॉकी-टॉकी सेट, वायरिंग व कंट्रोल यूनिट्स आदि।

    • एक महिला डॉक्टर की गाड़ी से हथियार व गोलाबारूद मिले।

    • एक डॉक्टर द्वारा दो अलग-अलग किराये के मकानों से ये बरामदगी हुई।

    कार्यप्रणाली व संदर्भ

    • पुलिस का मानना है कि इस मॉड्यूल द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बड़े आतंकी हमले की योजना थी।

    • इस मामले में कश्मीर तथा हरियाणा/उत्तर प्रदेश की पुलिस टीमों ने साथ मिलकर काम किया। 

    • बरामदगी के बाद मामला दर्ज हुआ है विभिन्न कानूनी धाराओं के अंतर्गत जैसे – Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA), Explosive Substances Act, Arms Act।

    संस्थान का रुख

    • आरोपी डॉक्टरों में से एक पहले Al‑Falah University, फरिदाबाद में तैनात था। विश्वविद्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि उसका इन गतिविधियों से कोई संबंध नहीं है, केवल औपचारिक रूप से सेवाकाल था। 

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad