Breaking News: फर्रुखाबाद में विमान हादसा, हवाई पट्टी की बाउंड्री से टकराया प्लेन
विमान क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। विमान को सुरक्षित हालत में पाया गया और यात्री भी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि मोहम्मदाबाद हवाई पट्टी पर एक प्राइवेट जेट गुरुवार सुबह उड़ान भर रहा था। रनवे पर दौड़ते समय वह बाउंड्रीवॉल से टकरा गया। इसमें चार यात्री और दो पायलट सवार थे। घटना में सभी बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खिमसेपुर में बियर की फैक्ट्री लगाने के लिए वुडपैकर ग्रीन एग्री नयूट्रीपैड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अपनी टीम के साथ आए थे। वे सेवन सीटर जेट प्लेन में सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खिमसेपुर में बियर की फैक्ट्री लगाने के लिए वुडपैकर ग्रीन एग्री नयूट्रीपैड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर अपनी टीम के साथ आए थे। वे सेवन सीटर जेट प्लेन में सवार थे।
No comments