मोबाइल में बीवी का नाम लिखा था 'मोटी', तलाक तक पहुंचा मामला, महफिल लूट गया कोर्ट का फैसला
पति-पत्नी के रिश्ते में कई बार छोटी-छोटी चीजें भी इतनी बड़ी हो जाती हैं कि मामला कोर्ट-कचहरी तक पहुंच जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कपल के साथ, जो मामूली सी बात पर तलाक के लिए अर्जी देने पहुंच गया.
कहते हैं मियां-बीवी के बीच का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें एक-दूसरे से प्यार-मोहब्बत के अलावा नोकझोंक भी चलती रहती है. हालांकि अगर ये नोकझोंक इस स्तर तक पहुंच जाए कि पार्टनर चिढ़ जाए तो लेने के देने पड़ जाते हैं. तुर्की में भी कुछ ऐसा ही हुआ. रिश्तों में एक-दूसरे को प्यारे नामों से बुलाना आम बात है. कभी-कभी ये नाम प्यार जताने के लिए रखे जाते हैं, तो कभी मज़ाक या छेड़छाड़ के अंदाज में. तुर्की के एक कपल के लिए ऐसा ही निकनेम तलाक की वजह बन गया.
खुद पति ने भी नहीं सोचा होगा कि उसकी एक छोटी सी भूल या मजाक उसका घर उजाड़ देगा. उसने अपने फोन में अपनी पत्नी का नाम कुछ ऐसा लिख दिया कि बीवी को बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने अपने पति की बात भी नहीं सुनी और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. जब न्यायाधीश ने इसके बारे में सुना, तो वे भी हैरान रह गए लेकिन पूरे मामले में जो फैसला दिया, उसकी चर्चा भी कम नहीं हो रही है.
पत्नी का नाम लिख दिया ‘मोटी’
जब यह जोड़ा तलाक के मुकदमे से गुजर रहा था, तब यह बात सामने आई. दरअसल पति ने अपनी पत्नी का नंबर फोन में ‘Tombik’ के नाम से सेव किया था. तुर्की भाषा में इसे मोटी कहने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आमतौर पर हम एक-दूसरे को ऐसे शब्द कहकर चिढ़ाते हैं और इसे मजाक में लिया जाता है. अपने देश में तो लोग प्यार में भी मोटी या मोटे बोल देते हैं. हालांकि इस पर आपने किसी को कानूनी पचड़े में पड़े हुए नहीं देखा होगा.
क्या कहा अदालत ने?
इस मामले को सुनने के बाद अदालत ने इस बात को हल्के में नहीं लिया. खबरों के मुताबिक तुर्की की कोर्ट ने पति को गलत माना और कहा कि पत्नी को मोटी कहना या उसका नंबर इस नाम से सेव करना भावनात्मक हिंसा की श्रेणी में आता है. इतना ही नहीं कोर्ट ने पति को आदेश दिया कि वो पत्नी को आर्थिक और मानसिक क्षतिपूर्ति करे. अब यह मामला ऑनलाइन लोगों के बीच बहस का विषय बन गया है. कुछ लोगों को यह फैसला अजीब लगा तो कुछ को सही लगा.
एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे फोन में तो इससे भी अजीब नाम सेव हैं. दूसरे ने लिखा कि मोटा या चबी कहलाना कोई बुरा शब्द नहीं है. कई बार ये प्यार भरा शब्द भी हो सकता है. हो सकता है कि शायद पति का बुरा मतलब नहीं रहा होगा. इसके बाबत जो पोस्ट की गई उसमें जेल की सजा का भी दावा किया गया है कि पति को जेल भी हुई, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
No comments