**जम्मू में तवी नदी के पुल का अचानक धंसना, भारी बारिश से इलाके में तबाही बढ़ी**
जम्मू में मंगलवार 26 अगस्त 2025 को तवी नदी पर बना एक पुल अचानक धंस गया। यह हादसा तब हुआ जब उस पर कई गाड़ियां चल रही थीं। भारी बारिश और पूर्ववर्ती दिनों की लगातार झमाझम बारिश ने नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया था। अचानक पुल का हिस्सा टूटने से चार-पांच गाड़ियां गहरे गड्ढे में फंस गईं और वहां से लोग भागते नजर आए।
इस पुल हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिसमें तेज बारिश के बीच गाड़ियां पुल पार कर रही हैं और अचानक पुल का एक हिस्सा जल में धंस जाता है। पुल के धंसने से मार्ग बंद हो गया है और प्रशासन ने लोगों को सेफ्टी का पूरा ध्यान रखने की अपील की है।
जम्मू में पिछले चार दिनों से भारी बारिश ने डोडा, किश्तवाड़, रियासी, राजौरी, रामबन, पुंछ सहित आसपास के जिलों में भी भारी तबाही मचाई है। कई इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन के कारण भारी नुकसान हुआ है। वैष्णो देवी यात्रा रोक दी गई है, और सेना, SDRF, NDRF तथा स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं।
तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। किश्तवाड़ और डोडा में कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी कई जगह भूस्खलन के कारण बंद पड़ा है।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक आपात बैठक की, और जिला प्रशासन, पुलिस एवं बचाव एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया है।
लोगों से पिछले 24 घंटे में अत्यधिक सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है क्योंकि अगले दिनों भी भारी बारिश और बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
0 Comments