**पति ने गुटखा खाने के लिए पैसे नहीं दिए तो पत्नी ने बच्चों समेत जहर खा लिया, 2 मासूमों समेत मां की मौत, बेटा गंभीर**
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के इटवां डुडैला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शनिवार को पति ने पत्नी को गुटखा खाने के लिए पैसे नहीं दिए और मना किया। इससे तњार होकर पत्नी झुमकी (32 वर्ष) ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया और खुद भी जहर खा लिया।
पत्नी ने अपनी एक वर्षीय बेटी बुलबुल, तीन वर्षीय बेटी चंद्रमा और चार वर्षीय बेटे दीपचंद्र को जहर दिया। पति बब्बू यादव ने बताया कि बच्चों को पेट दर्द हुआ और एक बच्चे ने बताया कि मम्मी ने कड़वा कुछ खिलाया है।
चारों को तत्काल मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां सबसे छोटी बेटी बुलबुल की मौत हो गई। गंभीर हालात में उन्हें सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया।
रेफर होने के रास्ते में मां झुमकी और तीन साल की बेटी चंद्रमा ने भी दम तोड़ दिया। चार वर्षीय दीपचंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है और वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
पति ने बताया कि उसने पत्नी को केवल इस वजह से डांटा था कि गुटखा से बच्चों पर गलत असर होगा और वह इसके लिए पैसे नहीं देगा। यह मामूली विवाद इतने बड़े हादसे का कारण बना।
यह दर्दनाक घटना पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0 Comments