Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

**अंबाला की नई अनाज मंडी में चोरी की बड़ी वारदात, तीन दुकानों के शटर तोड़े गए**


अंबाला शहर की नई अनाज मंडी में आज चोरी की घटना प्रकाश में आई है, जिसमें चोरों ने तीन दुकानों के शटर तोड़कर कीमती सामान चोरी कर लिया। घटना की जानकारी दुकानदार गुरजीत सिंह ने पुलिस को दी।  

मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरों की हरकत कैद हो गई है। फुटेज में दिख रहा है कि चोरों ने रात के वक्त मंडी के अंदर घुसकर शटर तोड़ने के बाद तुंरत सामान उठाकर ले गए। चोरी का सामान अनाज, मसाले और अन्य कीमती वस्तुएं बताई जा रही हैं।  

पुलिस अधीक्षक सहित थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। अभी तक चोरी के आरोपियों की पहचान या गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश में जुटी है।  

दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है और मांग की है कि मंडी में सुरक्षा बढ़ाई जाए ताकि ऐसी वारदातें दोबारा न हों।  

अंबाला प्रशासन ने घटना की गंभीरता को समझते हुए जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।  


Post a Comment

0 Comments