Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

"वाह भाई वाह " हरियाणा का गजब मामला, गुम हुई भैंस की कटिया वापिस मिलने की खुशी में शादी वाला भोज ।



*सोनीपत के खरखोदा के कुंडल गांव में लापता कटिया तीन दिन बाद मिली, गांव में भव्य भंडारा*

खरखोदा के कुंडल गांव में 21 अगस्त 2025 को तारीफ सिंह की भैंस की कटिया अचानक लापता हो गई थी। परिवार और गांववालों ने पूरे इलाके में तलाश शुरू की, लेकिन तीन दिनों तक कोई खबर नहीं मिली।

24 अगस्त 2025 को कटिया सकुशल गांव के पास ही एक खेत में मिली। कटिया मिलने की खुशी में तारीफ सिंह ने भंडारा करवाया, जिसमें पूरे गांव ने मिलकर हिस्सा लिया। इस मौके पर ग्रामीणों ने पशु पालन और पशुओं की सुरक्षा की अहमियत पर जोर दिया।

तारीफ सिंह ने कहा, "कटिया के लौटने से परिवार में खुशियां लौट आई हैं, और सभी का सहयोग सराहनीय रहा।" 

***

Post a Comment

0 Comments