Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

*अंबाला छावनी में रोडवेज चालक-परिचालक से मारपीट का मामला, आज 3 आरोपी गिरफ्तार*


*अंबाला छावनी में रोडवेज चालक-परिचालक से मारपीट का मामला, आज 3  आरोपी गिरफ्तार*

अंबाला छावनी में 22 अगस्त 2025 की रात करीब 3 बजे पंजाब रोडवेज की बस के चालक विकास मोदगिल और परिचालक हरदीप सिंह पर चार बदमाशों ने हमला किया था। आरोपियों ने बस के सामने कार रोककर डंडे और लोहे के टूल से बुरी तरह पीटा। घटना में दोनों कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया।

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी। आज 25 अगस्त 2025 को पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपीयो से पूछताछ जारी है 

पुलिस तीनों को माननीय न्यायालय में पेश करेगी ।चालक-परिचालक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

***

Post a Comment

0 Comments