ऑनलाइन मंगवाया जहर , पति को दो बार दही में डालकर खिलाया और फिर.......
प्रभारी निरीक्षक अंजीश कुमार सिंह व निरीक्षक अपराध सारदेव सिंह, महिला उप निरीक्षक राखी सिंह ने शुक्रवार को प्यार में पागल होकर प्रेमी के सहयोग से पति सुनील कुमार को उलाऊ थाना टूंडला की दो बार में जहर देकर हत्या करने वाली शशि को गिरफ्तार किया। शशि और प्रेमी यादवेंद्र के बीच में काफी समय से प्रेम संबंध चल रहे थे। इसकी जानकारी किसी प्रकार सुनील को हो गई। उसने शशि पर उसके प्रेमी से मिलने जुलने पर रोक लगाने का प्रयास किया। इस बात पर शशि तथा उसके प्रेमी ने सुनील को ही रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
शशि ने ऑनलाइन सल्फास की गोलियां मंगाई और13 मई को पति को खाने में पहली बार जहर दे दिया। जिससे सुनील की हालत बिगड़ गयी। परिजन उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां उपचार के बाद राहत मिलने पर सुनील को घर ले गए। उसके बाद पत्नी ने दूसरे दिन 14 मई को दही में जहरीला पदार्थ खिला दिया और इस बार सुनील की मौत हो गई।
पुलिस ने दो महीने बाद इस मामले के खुलासा करते हुए शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक (नगर) रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना टूंडला के क्षेत्र ऊलाऊ के रहने वाले सुनील की 14 मई को खाने में जहर देकर हत्या कर दी गई थी। परिजनों ने हालांकि उसे स्वाभाविक मौत मान लिया था। लेकिन कुछ दिनों बाद सुनील की मां राम ढकेली ने बेटे की पत्नी शशि की भूमिका संदिग्ध होने की बात पुलिस को बताई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। विवेचना के दौरान पुलिस ने शशि को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा राज खोल दिया।
No comments