Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    अंबाला पुलिस का सराहनीय और दिल को छू लेने वाला कार्य । जानिए आपको भी गर्व होगा ।


    सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे के साथ पहचान बनाने वाली हरियाणा पुलिस सच में इस सलोगन को चरितार्थ करती है । इसका उदाहरण हमको हरियाणा के अंबाला में देखने को मिला। 

    जानकारी के मुताबिक अंबाला रेलवे स्टेशन पर कल यानी 24 जुलाई को एक महिला चक्कर खाकर अचानक जमीन पर गिर गई । महिला के साथ उसके दो छोटे बच्चे भी थे । महिला के गिरने से महिला चोटिल हो गई तो डायल 112 की टीम को फोन किया गया । 

    डायल 112 की टीम मात्र 6 मिनिट्स में मौके पर पहुंच गई । टीम ने जब महिला की हालत देखी तो टीम ने एम्बुलेंस का इंतेज़ार किए बिना महिला को उठाया और उसके दोनों बच्चों को साथ लेकर अंबाला के नागरिक हॉस्पिटल में अपनी डायल 112 की गाड़ी में ही पहुंच गई ।

    महिला का टीम ने हॉस्पिटल पहुंच कर इलाज करवाया और उसके परिजनों से संपर्क किया । आगे की कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा । लेकिन जिस प्रकार महिला बेहोश होकर गिरी और उसके साथ दो छोटे बच्चे भी थे तो बच्चे भी घबरा गए थे । 

    लेकिन डायल 112 की टीम ने जो कम किया और बच्चों को संभाला साथ ही साथ महिला को भी तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया वो कबीले तारीफ है ।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad