Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    CET एग्जाम के दौरान कैथल में दो युवतियां उत्तर पुस्तिका लेकर फरार । पुलिस ने किया मामला दर्ज ।


    CET एग्जाम हरियाणा में संपन्न हो गया है हालांकि यह एग्जाम पूरे हरियाणा मैं एक पर्व के रूप में मनाया गया। सभी विभागों और प्रशासन का मेल जोल इस एग्जाम में देखने को मिला। हरियाणा के मख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी पूरे हरियाणा प्रशासन को और संबंधित संस्थाओं को इस बात की बधाई भी दी है । 

    इस एग्जाम में कैथल से शनिवार को एक खबर सामने आई जहां दो युवतियां अपने एग्जाम सेंटर से उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गई । पुलिस ने इस संदर्भ में ममला दर्ज किया है ।

    पहले मामले मे कैथल के आर के SD कॉलेज से एक शालू नामक युवती अपनी उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हो गई । दूसरा मामला कैथल के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र का है जहां पूनम खुराना नामक युवती अपनी उत्तरपुस्तिका लेकर फरार हो गई ।

    पुलिस ने दोनों युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है । 

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad