Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    युवक की हत्या कर शव को हॉपिटल में फेक गए थार सवार युवक । घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद ।



    रोहतक: सुभाष रोड पर पुलिस लाइन के पास स्थित एक निजी अस्पताल में थार कार सवार युवक कैलाश कॉलोनी के शुभम का शव फेंककर फरार हो गए। शुभम के चेहरे समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।

    पुलिस मामले में पुरानी रंजिश से लेकर प्रेम प्रसंग सहित कई एंगल पर जांच में लगी हुई है। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपितों की पहचान भी कर ली। सीआईए की टीम आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस सीसी फुटेज के आधार पर थार कार सवार युवकों की पहचान के भी प्रयास में लगी हुई है।

    कागजात और पैसे लेकर आने की बात कहकर फरार हो युवक
    अस्पताल स्टाफ के मुताबिक दो युवक थार कार में एक युवक को गंभीर हालात में लेकर आए। युवकों ने स्ट्रेचर पर युवक को लिटाने के बाद अस्पताल के अंदर आते ही बोले कि हम कागजात और पैसे जींद बाईपास पर भूलकर आ गए हैं। दोनों गाड़ी में सवार होकर फरार हो गए। उन्होंने कई देर तक इंतजार किया, लेकिन युवक वापस नहीं आए। जब डाक्टर ने युवक को चैक किया तो उसकी मौत हो चुकी थी।

    आर्यनगर थाना और सीआईए की टीम जांच में जुटी
    सीआईए की दोनों टीमें और आर्यनगर थाना पुलिस की टीम मामले में हर एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक की पहचान के बाद आरोपितों के बारे में भी पता लगा लिया है। हेड क्वार्टर डीएसपी रवि खुंडिया ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवाएगी। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad