Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    हरियाणा में अफीम खाकर अप्राकृतिक संबंध बनाने और दहेज के लिए परेशान करने के बाद महिला ने ससुराल वालों की शिकायत ASP की सौंपी ।



    हरियाणा के यमुनानगर से एक मामला सामने आया है जहां एक महिला ने बताया कि उसका पति अफीम खाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाता है और जब वो उसका विरोध करती है तो वो उसको बुरी तरह से मारता है ।

    जानकारी के मुताबिक 28 मई को यमुनानगर की एक युवती की शादी सहारनपुर के आशुतोष के साथ हुई थी ।
    शादी में युवती के पिता ने तकरीबन बीस लाख रुपए खर्च किए थे और फर्नीचर के लिया उसके ससुराल वालों को आठ लाख रुपए भी दिए थे । 

    जब महिला शादी के बाद ससुराल पहुंची तो उसके पति ने सुहागरात के समय उसके हाथ बांधे और अफीम खाकर उसके साथ तकरीबन दो घंटे तक अप्राकृतिक संबंध बनाए । जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके पति ने उसके कपड़े फाड़े और बहुत मारा । 

    महिला के अनुसार ससुराल में उसको बार बार दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था । परेशान होकर महिला ने ये सब अपनी मां को बताया । 17 जून को उसका पति उसको मार पीट कर उसके पिता के घर छोड़ कर चला गया और कहा कि जब तक बुलेट बाइक लेकर ना आए तब कर वापिस मत आना । 

    महिला ने इसकी शिकायत ASP को दी है और महिला थाने पर भी कार्यवाही न करने के आरोप लगाए है । महिला ने इस मामले में जांच अधिकारी को बदलने की भी गुहार लगी है ।  Asp ने महिला को उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया है ।

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad