Header Ads ADSETTERA

  • Breaking News

    4 घंटे की बारिश में गुरुग्राम बेहाल, दिल्ली-जयपुर हाइवे में 4 फीट तक जलभराव, गाड़ियां हुई खराब, लगा लंबा जाम

     




    कभी राहत लगने वाली बारिश अब आफत बन गई है। जिम्मेदारों की नाकामी के कारण ऐसा हुआ है। गुरुवार को चार घंटे की बारिश ने एक बार फिर जीएमडीए, नगर निगम, जिला प्रशासन और एनएचएआई के दावों पर पानी फेर दिया। पानी निकासी में शहर का सिस्टम फिर से फेल साबित हुआ। शहर के हर हिस्से में तीन से चार फीट तक पानी था। दिल्ली-जयपुर हाइवे के नरसिंहपुर में सबसे अधिक चार फीट तक पानी था। यहां कई गाड़ियां पानी में खराब हो गंई। इसके अलावा सुभाष चौक पर अधिक जलभराव हुआ। ओल्ड सिटी, न्यू गुड़गांव, सोहना रोड के अलावा एमजी रोड सहित हाइवे के अधिकतर सर्विस लेन डूबी नजर आई।


    शहर के निचले एरिया में दुकानों और मकानों में पानी भर गया। भारी जलभराव के कारण हाइवे पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइनें थीं। जाम के हालात दोपहर तक बने रहे। ट्रैफिक पुलिस बारिश में ड्यूटी पर तैनात रही। जीएमडीए, नगर निगम और एनएचएआई के अधिकारी पानी निकालने के लिए जुटे रहे, लेकिन देर तक राहत नहीं मिली।


    गाड़ियां खराब हुईं, बेबस दिखे लोग
    चार घंटे तक हुई बारिश के कारण दिल्ली-जयपुर हाइवे पर नरसिंहपुर में चार फीट तक पानी भर गया। यहां कुछ दिन पहले जिला प्रशासन की ओर से कच्ची ड्रेन बनाकर बारिश में पानी न भरने का दावा किया गया, लेकिन राहत नहीं मिली। सोहना रोड के सुभाष चौक पर तीन फीट तक पानी था। यहां पर कई गाड़ियां पानी में फंस गई। इसके अलावा खेड़कीदौला, बिलासपुर, खांडसा, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, सिग्नेचर टावर, इफको चौक, शंकर चौक, सरहौल टोल और उद्योग विहार हाइवे के ऐसे प्वाइंट रहे, जहां पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया।


    .यहां भी जलभराव

    ओल्ड सिटी के खांडसा, सेक्टर नौ, नौ ए, सेक्टर दस, शीतला कॉलोनी, सेक्टर चार, पालम विहार, सेक्टर 21, 22, 23 के अलावा न्यू गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड, सेक्टर 56, सैक्टर 40, सेक्टर 46, सेक्टर 31, एसपीआर और नए सैक्टरों में जलभराव हुआ। यहां पर दो फीट तक पानी था। मैन रोड पर भी दो फीट से अधिक पानी था। छोटे वाहन पानी के चलते खराब हो गए।












    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad