Top News

पहले थप्पड़ों की बारिश और फिर दबाया गला… पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर पर हुआ जानलेवा हमला


यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा गांव में रह रहीं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर शनिवार- 3 मई 2025 को एक युवक ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावर की पहचान गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले तेजस झानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि झानी पहले दिल्ली आया और फिर वो वहां से रबूपुरा पहुंचा।

घटना शाम करीब 7 बजे की है, जब झानी सीमा के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा। पहले उसने थप्पड़ों की बारिश की और फिर गला दबाने की कोशिश करने लगा। सीमा के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झानी को पकड़ लिया। जिसके बाद सीमा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

पुलिस ने क्या बताया

एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि आरोपी शख्स का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पूरी गंभीरता से कर रही है और आरोपी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

आरोपी ने क्या कहा

वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी तेजस झानी ने दावा किया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है। इसी वजह से उसने गुजरात से आकर सीमा पर हमला किया है।

गौरतलब है कि सीमा हैदर साल 2023 में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं और तब से वो यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा गांव में रह रही हैं।


सीमा के वकील का दावा है कि उन्होंने (सीमा हैदर ने) हिन्दू धर्म अपना लिया है और वो सनातनी महिला हैं। मालूम हो कि बीते दिनों जब भारत ने पाकिस्तान से आए सभी लोगों के वीजा रद्द कर दिया था तब यह चर्चा होने लगी थी कि क्या सीमा भी वापस जाएंगी? इस पर उनके वकील एपी सिंह ने बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा कि उनका मामला फिलहाल एटीएस के पास है और सभी कागजात जमा हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post