पुलिस ने क्या बताया
एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि आरोपी शख्स का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसीपी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पूरी गंभीरता से कर रही है और आरोपी के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।
आरोपी ने क्या कहा
वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी तेजस झानी ने दावा किया कि सीमा हैदर ने उस पर काला जादू कर दिया है। इसी वजह से उसने गुजरात से आकर सीमा पर हमला किया है।
गौरतलब है कि सीमा हैदर साल 2023 में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं और तब से वो यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले के रबूपुरा गांव में रह रही हैं।
सीमा के वकील का दावा है कि उन्होंने (सीमा हैदर ने) हिन्दू धर्म अपना लिया है और वो सनातनी महिला हैं। मालूम हो कि बीते दिनों जब भारत ने पाकिस्तान से आए सभी लोगों के वीजा रद्द कर दिया था तब यह चर्चा होने लगी थी कि क्या सीमा भी वापस जाएंगी? इस पर उनके वकील एपी सिंह ने बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा कि उनका मामला फिलहाल एटीएस के पास है और सभी कागजात जमा हैं।
Post a Comment